अमरोहा, मई 21 -- व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के प्रदेश संयोजक खत्री मनोज टंडन एवं जिलाध्यक्ष युवा समीर ने मंगलवार को प्रदेश महासचिव मुकेश गुप्ता के नगर स्थित आवास पर बैठक को संबोधित किया। व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। तीन दिन पूर्व नगर के व्यापारी पर हुए हमले की निंदा की। नगर अध्यक्ष तरुण अग्रवाल को जल्द नई कोर कमेटी चयनित करने का निर्देश दिया। रहरा अध्यक्ष अनुपम त्यागी से भी जल्द कार्यकारिणी का गठन करने के लिए कहा। इस दौरान जिला चेयरमैन पंकज भटनागर, रानू रस्तोगी, सचिन गुप्ता, अलीमुद्दीन, विजय पारछा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...