अमरोहा, फरवरी 28 -- नगर के रहरा अड्डे के नजदीक एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव सीएचसी भेज दिया। हालांकि बाद में मृतक के परिजन बिना कार्रवाई शव को घर ले गए। बताया जा रहा है कि मौके से गुजर रहे लोगों ने गुरुवार देर रात नगर के रहरा बस स्टैंड चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास युवक का शव पड़ा देखा। खबर लगते ही मोहल्लेवासी मौके पर जमा हो गए। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को सीएचसी ले आई। शव पर किसी तरह का चोट आदि का कोई निशान नहीं था। मृतक की पहचान दिनेश (30) पुत्र राम सिंह निवासी गुलाबबाड़ी मुरादाबाद के रूप में हुई। मृतक के मामा भारत सिंह नगर की सैनी कॉलोनी के निवासी है। मृतक के मामा भारत सिंह का कहना है कि लगभग सात-आठ वर्ष पूर्व उनकी बहन की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद दिनेश गलत हरकतों ...