अमरोहा, अगस्त 20 -- रसगुल्ले को लेकर सोमवार शाम दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे की दुकान पर जाकर बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला कनेटा रोड निवासी दिलशाद पास की मिठाई की दुकान से रसगुल्ले खरीदने गया था। वहां रेट को लेकर दुकानदार से उसकी बहस हो गई। दोनों ओर से जमकर कहासुनी हुई। कुछ देर बाद लाठी-डंडों से लैस लोग दिलशाद के भाई नौशाद की दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने दुकान में घुसकर नौशाद के साथ मारपीट की। इसके बाद जो भी हाथ लगा उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर अफरातफरी मच गई। मोहल्ले के लोग जमा हुए तो आर...