अमरोहा, अक्टूबर 28 -- नगर के साप्ताहिक बाजार में फड़ लगाकर जूते चप्पल बेचने वाली महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। अलीगढ़ मार्ग किनारे हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा के नजदीक मंगलवार सुबह खाली प्लाट में शव पड़ा मिला हुआ। करीब 3 घंटे बाद शव की शिनाख्त हुई। सीओ दीप कुमार पंत ने मौका मुआयना किया है। हत्या किसने व क्यों की, यह अभी साफ नहीं हो सका है। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से साक्ष्य उठाए हैं। मंगलवार सुबह हथियाखेड़ा की महिलाएं गांव से कुछ दूरी पर खाली प्लाट में उपले पाथने पहुंची तो उन्होंने देखा कि यहां बनी झोपड़ी के पास पुआल पर किसी महिला का शव पड़ा था। शव का गला रेता गया था। शव लहूलुहान हालत में था। खबर लगते ही गांव समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह के बाद सीओ कुमार पंत मौके पर पहुंचे...