अमरोहा, अक्टूबर 14 -- हसनपुर, संवाददाता। कुछ घंटे के भीतर बुखार से बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। संबंधित परिवारों में कोहराम मचा है। शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बुखार को लेकर क्षेत्र में दहशत फैली है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी 30 वर्षीय शिवम पुत्र अमर सिंह को बीते शुक्रवार से बुखार आ रहा था। नगर के निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। रविवार सुबह शिवम को पेशाब आना बंद हो गया। चिकित्सक ने उपचार से हाथ खड़े कर दिए और बाहर ले जाने का सुझाव दिया। परिजनों ने मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान शिवम की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिवम के परिवार में पत्नी कमलेश व एक बेटा व एक बेटी हैं। उधर, नगर के मोहल्ला ह...