अमरोहा, अगस्त 18 -- बुखार पीड़ित युवक की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मचा है। बिना पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बुखार से मौत को लेकर गांव में दहशत फैली है। परिजनों के मुताबिक क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा निवासी 22 वर्षीय रवि पुत्र स्वर्गीय पुरुषोत्तम को बीते तीन दिन से बुखार आ रहा था। निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे घर ले आए। रविवार सुबह उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद रवि को मेरठ लेकर पहुंच गए। दोपहर के वक्त उपचार से पूर्व रवि की मौत हो गई। खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह तीन बहनों का अकेला भाई था। रवि की चार माह पहले शादी हुई थी। पत्नी भूपेंद्री व मां हरदेई का रो-रोकर बुरा हाल है। गंगा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सीएमओ से गांव में कैंप लगाकर दवा वि...