अमरोहा, नवम्बर 20 -- हसनपुर, संवाददाता। बुखार पीड़ित किराना दुकानदार की मुरादाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। बिना पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला होली वाला निवासी 40 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र कलुआ को रविवार शाम से तेज बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सकों के यहां उपचार कराया गया लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ। दो दिन पूर्व परिजन मुरादाबाद के बड़े अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान मंगलवार रात जयप्रकाश की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि जयप्रकाश के परिवार में पत्नी पूनम, दो बेटे व एक बेटी है। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है। बुधवार सुबह परिजनों ने बेहद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम शव यात्रा में तमाम लोग शामिल...