अमरोहा, अगस्त 5 -- लिंक मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खुंगावली निवासी 20 वर्षीय धर्म सिंह पुत्र राम महेश सोमवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर में अपनी बुआ के यहां से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक रखेडा लिंक मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव भीमा ठीकरी के पास पुलिया पर पहुंची कि अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में धर्म सिंह की मौके पर मौत गई। मोबाइल से युवक की पहचान हो सकी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के मुताबिक मृतक चार बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था। धर्म सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी।...