अमरोहा, जुलाई 17 -- बुधवार दोपहर नगर के रोडवेज बस स्टैंड के नजदीक युवकों के दो गुटों के बीच फिल्मी अंदाज में हुई मारपीट से अफरा-तफरी मच गई। लात-घूंसे चलने के कारण सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने तुरंत अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। देखते ही देखते कई युवक मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पिल पड़े। बस स्टैंड के बाहर अफरातफरी मच गई। घटना को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए मार्ग जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद मामले में कान...