अमरोहा, जुलाई 13 -- बिजली की समस्या को दूर करने के लिए शहर में अब चार की बजाए पांच फीडर होंगे। टाऊन बिजलीघर में पांचवां फीडर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पांचवां फीडर बनने से शहर को पर्याप्त बिजली मिल सकेगी। करीब एक लाख की आबादी के शहर को अब तक चार फीडरों में बांटकर टाउन बिजली घर से आपूर्ति दी जा रही थी। बताया जा रहा है कि ओवरलोड होने के चलते फीडर बार-बार ब्रेकडाउन में आ रहे थे, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ रहा था। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने इस मामले को लेकर अधीक्षण अभियंता समेत आला बिजली अधिकारियों से वार्ता की थी। जिसके बाद शहर में एक और फीडर बनाने का निर्णय लिया गया। उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार यादव ने बताया कि टाउन बिजली घर में पांचवां फीडर बनाया जा रहा है। दो व तीन फीडर का एक हि...