अमरोहा, जुलाई 16 -- कोतवाली पुलिस ने एसओजी एवं सर्विलांस टीम के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में बंद जिम में चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से रिवाल्वर समेत 11 तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस समेत अधबने हथियार व तैयार करने के उपकरण बरामद हुए हैं। फैक्ट्री चलाने वाले दो लोगों के संग अवैध शस्त्र व कारतूस खरीदने वाले पांच अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। एसपी अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी अड्डे पर बंद पड़े जिम के ऊपर सोलर प्लेटों के नीचे अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने की खबर लगते ही पुलिस ने छापा मारा। अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे शादाब अली पुत्र रियासत अली व सुमित पुत्र हेम सिंह निवासी गांव माछरा भ...