अमरोहा, जुलाई 18 -- हसनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में गजरौला मार्ग पर गांव आगापुर की पुलिया के पास स्कूली बच्चों से भरी वैन व सामने से आ रही पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में वैन सवार एलकेजी की छात्रा व एक शिक्षिका की मौत हो गई। जबकि बच्चों व स्कूल स्टाफ समेत 17 लोग घायल हो गए। मौके पर मची अफरातफरी के बीच सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से पांच घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। एसडीएम व सीओ ने भी मौका मुआयना किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह 7:20 बजे हुआ। सैद नगली व हसनपुर क्षेत्र से बच्चों व शिक्षिकाओं को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसौली स्थित आईपीएस पब्लिक स्कूल जा रही वैन क्षेत्र में आगापुर पुलिया के पास सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। हादसे में वैन चालक विशेष कुमार, शिक्षिका रूबी, अफीफा व...