अमरोहा, नवम्बर 11 -- हसनपुर, संवाददाता। नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार दो मौसेरे भाई घायल हो गए। उपचार के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी है। परिवार में कोहराम मचा है। शव गांव लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार निवासी 18 वर्षीय अरमान पुत्र लईक अपने 17 वर्षीय मौसेरे भाई ताहा पुत्र जावेद के साथ रविवार शाम बाइक से उझारी जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक सैदनगली के बुरावली-उझारी मार्ग पर पहुंची कि अचानक वन विभाग के जंगल से नीलगाय निकलकर सामने आ गई। तेज गति बाइक की नीलगाय से टक्कर हो गई। बाइक सवार अरमान व ताहा गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मेरठ रेफर किया गया। मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार दोपहर अरमान की मौत हो गई। जबकि ताहा ...