अमरोहा, नवम्बर 17 -- हसनपुर। नींद में लघुशंका करने उठा मजदूर छत से गिरकर गंभीर घायल हो गया। सीएचसी से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर निवासी 35 वर्षीय जयचंद पुत्र हरनारायण रविवार रात घर की छत पर बनी झोपड़ी में सो रहा था। सुबह के वक्त वह पेशाब करने उठा तो नींद में छत से नीचे गिरकर घायल हो गया। उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे आनन फानन में नगर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ध्रुवेंद्र कुमार ने बताया कि युवक छत से गिरकर घायल हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जयचंद मेहनत मजदूरी करता है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रेमपाल सिंह ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी ...