अमरोहा, मई 21 -- भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए मंगलवार को नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने हरी झंडी दिखाकर राजपूत कॉलोनी से यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद यात्रा अमरोहा रोड, आंबेडकर पार्क, इंदिरा चौक, पंसारा बाजार और दरबार घास मंडी होते हुए रहरा अड्डे पर स्थित महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान लोग देशभक्ति के गीतों पर झूमते हुए चल रहे थे। भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, एसडीएम विभा श्रीवास्तव, सीओ दीप कुमार पंत, प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार, ब्लाक प्रमुख ममता गुर्जर, मुजाहिद चौधरी, मदन कुमार राणा, वीर सिंह, फतेह सिंह, महि...