अमरोहा, सितम्बर 6 -- शुक्रवार को नगर में ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। इस दौरान हर ओर नारा-ए-तकबीर की गूंज रही। जगह-जगह जुलूस का इस्तकबाल किया गया। नगर के हैबतपुर बंजारा मार्ग स्थित हजरत शाह विलायत की दरगाह से सुबह के वक्त जुलूस की शुरुआत हुई। जुलूस संभल बस स्टैंड चौराहा, पुराना डाकखाना, कंकर वाला कुआं, लालबाग ऊंचा, मेन बाजार और आंबेडकर पार्क सहित नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हजरत खानजादा वली की दरगाह पर संपन्न हुआ। जुलूस में शामिल कई लोग घोड़े और ऊंटों पर सवार थे। युवाओं ने अपने हैरतअंगेज करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान हुजूर की शान में नात-ए-पाक पढ़ी जा रही थीं। जगह-जगह लोगों ने खाने-पीने की चीजें तकसीम की। जुलूस को व्यवस्थित रूप से चलाने का जिम्मा कमेटी के सदस्यों ने बखूबी निभाया। इस मौके पर अंसार अहमद, मक...