अमरोहा, अगस्त 18 -- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में रविवार को श्रीकृष्ण डोल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी एवं नगर पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी ने फीता काटकर एवं आरती कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। श्री राम सेवा समिति की ओर से रविवार शाम को नगर के झारखंड महादेव शिवाला मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी तथा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी ने श्री कृष्ण के बाल रूप का श्रृंगार किया। शोभायात्रा में डांडिया, मटकी फोड़, ठाकुर जी का रथ, ठाकुर जी की पालकी, राधा-कृष्ण, मां शेरोवाली, हनुमान, गणेश और भगवान शिव की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर समिति ज...