अमरोहा, नवम्बर 26 -- हसनपुर,(अमरोहा) संवाददाता। हसनपुर में सोमवार शाम को दिल्ली के शास्त्री पार्क से बारात आई थी। बारात में शामिल दूल्हे के थार सवार दोस्तों ने बीच सड़क पर जमकर नोट उड़ाए। नोट लूटने के लिए उमड़े राहगीरों से मार्ग पर काफी देर तक जाम लगा रहा। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने थार का चालान कर दिया। थार सवार युवकों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम नगर के कनेटा अड्डे के नजदीक दिल्ली से एक युवक की बारात आई थी। बारात में दूल्हे की कार के आगे थार चल रही थी, जिसमें दूल्हे के दोस्त सवार थे। जैसे ही थार संभल अड्डे पर पहुंची तो युवकों ने थार की छत पर खड़े होकर बीच सड़क पर 100 और 500 रुपये के नोट उड़ाने शुरू कर दिए। नोट लूटने के लिए ई-रिक्शा चालक व आसपास खड़े ठेले, खोमचे वाले और राहगीरों के बीच ह...