अमरोहा, सितम्बर 2 -- अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के तीसरे मील के नजदीक सोमवार रात छुट्टा पशु की टक्कर से बाइक सवार काविंद्र सिंह व उसका दोस्त अशोक कुमार निवासी गंवा जनपद संभल घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त गजरौला से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक छुट्टा पशु सामने आ गया। तेज गति बाइक पशु से टकरा गई। हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शाम होते ही छुट्टा पशु मार्ग पर आकर बैठ जाते हैं। अब तक पशुओं की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी बार-बार गुहार के बाद भी पशु...