अमरोहा, जनवरी 29 -- हसनपुर। नगर के अमरोहा अड्डे के पास संचालित कोचिंग सेंटर के बाहर मंगलवार शाम दो छात्र गुटों के बीच जमकर बेल्ट चली, तीन छात्र चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि सात दिन पहले भी दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई थी। मामला कोतवाली भी पहुंचा था। लेकिन परिजनों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कर दिया था। तय हुआ था कि भविष्य में मारपीट नहीं करेंगे लेकिन, मंगलवार शाम फिर से दोनों गुट के छात्र भिड़ गए। मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सभी छात्र 12वीं कक्षा के बताए जा रहे हैं। फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...