अमरोहा, अगस्त 24 -- सर्किल मादक पदार्थ बेचने एवं सप्लाई करने की मंडी बनता जा रहा है। पहले डोडा, फिर अफीम और अब चरस पकड़ी गई है। कोतवाली पुलिस ने चरस के संग दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व मेरठ की क्राइम ब्रांच भी डोडा के संग कस्बे के आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा कर चुकी है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि रविवार को चेकिंग के दौरान अमरोहा मार्ग पर रझौंहा बैरियर के पास से ई-रिक्शा सवार दो युवकों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर इनसे 295 ग्राम चरस अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपया व इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम इस्लाम पुत्र खुद्दन व जमशेद पुत्र कलुआ निवासी नगर की पत्थर वाली मस्जिद बताया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी डिमांड पर क्षेत्र में चरस...