अमरोहा, नवम्बर 28 -- हसनपुर। खेत पर फसल की सिंचाई करने गया किसान करंट की चपेट में आकर झुलस गया। नगर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका निवासी महावीर पुत्र गोपाल अपने खेत पर फसल की सिंचाई करने गया था। जैसे ही उसने नलकूप चलाने के लिए स्टार्टर का बटन दबाया तो अचानक करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे व तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे महावीर को नगर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ.ध्रुवेंद्र ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद करंट से झुलसे किसान...