बदायूं, जून 22 -- मूसाझाग, संवाददाता। क्षेत्र के गांव हसनपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर बिना अनुमति बाउंड्रीवॉल निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। मामला आपसी रास्ते के अवरुद्ध होने से शुरू हुआ, जिस पर एक समुदाय ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। गांव में कब्रिस्तान दर्ज है जिसके बीच से बस्ती के लोग सालों से पैदल रास्ता इस्तेमाल करते हैं। इसी रास्ते से वे खेतों और जरूरतों के लिए आवागमन करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने सीमेंट के पिलर लगाकर रास्ता बंद कर दिया और बिना किसी अनुमति के बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों ने एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन स...