अमरोहा, अगस्त 31 -- आवारा कुत्ते के हमले में कक्षा 2 का छात्र बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान बालक घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक कुत्ता उस पर टूट पड़ा। परिजनों ने घायल छात्र को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शहर से सटे गांव मुबारकपुर कला निवासी 7 वर्षीय ईशान पुत्र लोकेश शनिवार दोपहर बाद घर के बाहर खेल रहा था। अचानक एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। कुत्ते ने छात्र की टांग पर जगह-जगह काट लिया। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और कुत्ते को लाठी-डंडों से भगाया। परिजनों ने घायल छात्र को आनन-फानन में नगर के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। ईशान गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 में ...