समस्तीपुर, जून 27 -- हसनपुर। हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन से थ्रो गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर करने की मांग उठने लगी है। हाल में पूर्व प्रमुख सुभाष चंद्र यादव ने सांसद से ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेगूसराय व खगड़िया के दर्जनों गांवों के लोग हसनपुर रोड स्टेशन आ कर ट्रेन पकड़ते हैं। यह चीनी मिल का इलाका है। मक्का मंडी के लिए भी हसनपुर मशहूर है। फिर भी पटना, दिल्ली जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं है। मात्र जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव है। जबकि थ्रो गुजरने वाली ट्रेनों में 12523 अप न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली, 12524 नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी,19602 न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर,19601 उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी, 5705 अप चंपारण हमसफ़र,15706 डाउन चम्पारण हमसफ़र, 04654 एवं 0...