अमरोहा, नवम्बर 12 -- हसनपुर, संवाददाता। एसडीएम के आदेश पर मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने कनेटा मार्ग पर अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने बताया कि कार्यालय स्तर से बीती एक नवंबर को सभी लेखपालों को पत्र जारी कर चेतावनी दी गई थी कि बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति, बिना धारा-80 की कार्यवाही और बिना नगरीय एवं जिला पंचायत से नक्शा पास कराए प्लाटिंग करना अवैध है। ऐसा होने पर संबंधित लेखपाल पर कार्रवाई होगी। इस चेतावनी के बाद मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम नगर के कनेटा मार्ग स्थित प्लाटिंग स्थल पर पहुंची और निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए बुलडोजर चला दिया। कानूनगो लोकेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह प्लाटिंग न तो धारा-80 के तहत परिवर्तित है और न ही इसका नक्शा पास कराया गया है। इसलिए य...