अमरोहा, दिसम्बर 8 -- अलीगढ़ मार्ग पर रहरा गांव के नजदीक वन विभाग के जंगल से निकली नीलगाय ट्रक से टकरा गई। नीलगाय की मौके पर मौत हो गई। ट्रक का रेडिएटर क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के मोहल्ला सराय रहमान निवासी यूनुस अली ट्रक में केले लादकर अमरोहा जा रहा था। रविवार देर रात जैसे ही ट्रक रहरा से आगे पहुंचा कि अचानक वन क्षेत्र से दौड़ती हुई नीलगाय सड़क पर आ गई। चालक ने ब्रेक लगाने का काफी प्रयास किया लेकिन फिर भी नीलगाय से टक्कर हो गई। नीलगाय की मौके पर मौत हो गई। ट्रक का रेडिएटर क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने हसनपुर लाकर ट्रक की खामी दूर कराई। इसके बाद वह गंतव्य की ओर रवाना हुआ। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। रेंजर नरेश कुमार ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि वन क्षेत्र में नीलगाय खासी तादाद मे...