अमरोहा, जून 3 -- अमरोहा मार्ग पर छुट्टा पशु की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। नगर के निजी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी मुनिदेव सोमवार देर शाम बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक अमरोहा मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के रझौंहा गांव के पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंची कि अचानक दौड़कर सड़क पार कर रहे छुट्टा पशु से टकरा गई। हादसे में मुनिदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के मद्देनजर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि छुट्टा पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन पशु पक...