बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- नावकोठी। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर एसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में पारा मिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया। थाने के हसनपुर बागर पंचायत के इसफा, नाथबागर, चकमुजफ्फर, शेखपुरा, विष्णुपुर पंचायत के विष्णुपुर, सैदपुर, देवपुरा, समसा आदि गांवों में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की भी अपील की। मतदाताओं को डराने-धमकाने व मतदान में खलल डालने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इन तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...