बेगुसराय, मई 29 -- नावकोठी। अनुसूचित जाति व जनजाति के समग्र विकास एवं उत्थान हेतु भीम समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड की हसनपुर बागर के नाथ बागर में विशेष शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसके पूर्व ही विभिन्न 22 विभागों में समस्याओं व समाधान के लिए प्रशासनिक कसरत आरंभ थी। फिर भी सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति मुहल्ले में शिविर आयोजित किया गया। बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि कैम्प तिथि के पूर्व प्राप्त आवेदन 55, निष्पादित 02, कैम्प तिथि में प्राप्त आवेदन 27, निष्पादित 10, आज तक कुल 82 आवेदन लंबित हैं। शिविर में सीओ सूरज कुमार, बीपीआरओ निधि प्रिया, राजस्व अधिकारी अखिलेश्वर राम, मुखिया विजय पासवान, आवास सहायक, रोजगार सेवक, विकास मित्र अर्जुन रजक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...