अमरोहा, अक्टूबर 18 -- त्योहारी सीजन में वाहनों की रेलमपेल के चलते नगर के बाईपास मार्ग पर शनिवार को दिन भर जाम लगा रहा। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। धनतेरस, दीपावली के मद्देनजर लोगों की भारी आवाजाही चल रही है। बाहर रह रहे लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। इसके साथ थी खरीदारी के लिए भी तमाम लोग बाजार आ रहे हैं, जिसके चलते वाहनों की खासी भीड़ लगी हुई है। शनिवार को दिन भर अमरोहा बाईपास मार्ग पर जाम में रोडवेज, निजी बस, ट्रक व कार आदि वाहन फंसे रहे। पांच मिनट का सफट घंटों में तय हुआ। काफी देर की मशक्कत के बाद वाहन पास हो सके। यहां मौजूद पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाने में नाकाम रहे। उधर, शहर में भी दिनभर जाम के हालात रहे। प्रशासन की मनाही के बाद भी शहर के भीतर ई-रिक्शा संचालन से दिक्कत का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि कई दुकानदारों ने...