अमरोहा, नवम्बर 30 -- क्रिकेट एकेडमी में चल रहे पांच दिवसीय टेस्ट मैच में शनिवार को हसनपुर नार्थ की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर मुकाबला 87 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच की सबसे बड़ी खासियत केवल 10 साल के सूर्यांश का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। सूर्यांश ने छह विकेट झटककर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वहीं, बल्लेबाजी में 12 साल के माधव ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी पारी ने शुरुआती दबाव को कम किया और टीम को मजबूत स्कोर की ओर पहुंचाया। कोच मयंक प्रताप ने बताया कि खिलाड़ियों ने अनुशासन और जुनून के साथ खेल दिखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...