जहानाबाद, जुलाई 29 -- परिजनों के विलाप से गमगीन हो गया गांव का माहौल अहमदाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई थी मौत अरवल निज संवाददाता। चार दिन पूर्व जिले की अमरा पंचायत के हसनपुर चौकी के युवक अभय कुमार की अहमदाबाद में मौत हो गई। एक फैक्ट्री में काम कर डेरा लौटने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतक का शव हसनपुर चौकी आने के बाद शव देखने के लिए गांव एवं अगल-बगल के लोगों की भीड़ लग गई। डेड बॉडी जैसे ही गांव में आया तो पूरे गांव में मातम छा गया। गांव के लोगों की उपस्थिति में मृतक युवक का दाह संस्कार किया गया। मृतक अभय कुमार के दो लड़का एवं एक लड़की है। इस घटना को सुनते ही स्थानीय मुखिया राजेश कुमार और लोजपा रामविलास पार्टी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता द...