समस्तीपुर, दिसम्बर 14 -- हसनपुर। हसनपुर चीनी मिल परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने किया। उन्होंने सामाजिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि हसनपुर चीनी मिल सामाजिक उत्थान एवं समाज के सतत् विकास के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में डॉ ओम प्रकाश द्विवेदी, डॉ आलोक कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ मुरारी कुमार, डॉ आदित्य प्रसाद, डॉ गुंजन, डॉ अली, डॉ अनामिका, डॉ विनोद कुमार वर्मा, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ प्रिया ने 250 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां दी। इस अवसर पर यांत्रिकी विभाग प्रमुख टीकम सिंह, उपाध्यक्ष वित्त मनोज प्रसाद, उत्पादन इकाई प्रमुख परमबीर सिंह, उपाध्यक्ष गन्ना अनिल कुमार सिंह राठौड़, सहायक महाप्रबंधक, एचआर दीपेंद्र सिंह, महाप्रबं...