बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। हसनपुर चीनी मिल मुख्य द्वार पर रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर पीडिया रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम प्रकाश द्विवेदी, मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार, आंख, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुरारी कुमार, डॉ. आदित्य प्रसाद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अली, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका, फिजिशियन डॉ. विनोद कुमार वर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया ने जांच की। जांच के बाद चिकित्सकों द्वारा जरूरी दवा भी निशुल्क वितरित की गई। शिविर में चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त चीनी मिल परिक्षेत्र के विभिन्न गांवों के लगभग 250 व्यक्तियों का स्वास्थ्य का जांच कर उपयोगी दवा दी गई।...