बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बेगूसराय, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के मोहनपुर गांव में सोमवार को हसनपुर चीनी मील प्रबंधन ने किसानों के साथ एक बैठक की। सभा में शरदकालीन गन्ना फसल लगाने वाले किसानों के लिए अनुदान और कई तरह की सुविधाओं की चर्चा हुई। चीनी मील के सलाहकार शंभू प्रसाद सिंह ने बताया कि गन्ना की खेती करने वाले किसानों को 11 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा। इसमें खाद और दवा के लिए 55 सौ तथा बीज के लिए 55 सौ रुपये का प्रावधान किया गया है। बताया कि गन्ने के पौधे लगाने पर किसानों को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ अतिरिक्त अनुदान भी मिलेगा। ये पौधे तीन साल तक किसी भी रोग से ग्रसित नहीं होंगे और किसानों को बीज के रूप में पुनः उपलब्ध कराए जाएंगे। किसानों को 375 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान हुआ था। बीज की खेती करने पर किसानों को 50 रुपये प्र...