अमरोहा, फरवरी 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसरोली निवासी देवेंद्र पुत्र बलवीर सतवीर पुत्र विजयपाल सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव करनपुर से गुरुवार रात शादी की दावत खाकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक आदमपुर के पास कलुआ की समाधि के पास आई तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को रहरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां देवेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर किया गया। मेरठ के निजी अस्पताल में देवेंद्र की हालत गंभीर बनी है। सतवीर का उपचार रहरा के निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। अभी मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। उधर, अलीगढ़ मार्ग पर गुरुवार रात दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। सभी की हालत नाजुक बनी है। सीएचसी रहरा व निजी अस्प...