समस्तीपुर, जुलाई 20 -- हसनपुर। 20 पंचायतों वाले हसनपुर में आधे पंचायत में सरकार भवन का निर्माण कार्य नहीं हो सका है। अब तक6 पंचायत में ही पंचायत सरकार भवन क्रियाशील है। इसमें मौजी,मराची उजागर, औरा, परिदह, अहिलवार व हसनपुर शामिल है। अन्य पंचायत में किसी न किसी कारण से इसके निर्माण में ग्रहण लगा हुआ है। देवड़ा में भूमि विवाद. संबंधित मामले कोर्ट में रहने से भवन निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। वहीं भटवन में भूमि का चयन नहीं हुआ है वहीं रामपुर प्रक्रिया में है। सकरपुरा, नयानगर व देवधा में निर्माण कार्य जारी है। स्थिति यह है कि पंचायत सरकार भवन नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपने कार्यों के निष्पादन को लेकर लोग मनरेगा, सामुदायिक, पुराने पंचायत भवन एवं अन्य भवन में कार्यरत कार्यालय में जाना होता है। इस संबंध में बीपी...