अमरोहा, दिसम्बर 14 -- नगर के श्री झारखंड महादेव शिवाला मंदिर के प्रांगण में शनिवार सुबह शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। भक्तों ने आहुतियां देकर विश्व शांति की प्रार्थना की। जानकारी के मुताबिक शांतिकुंज हरिद्वार की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है। शुक्रवार को ज्योति कलश यात्रा का रथ नगर में पहुंचने पर भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया था। शांतिकुंज के साधकों द्वारा रात्रि विश्राम स्थानीय शिवाला मंदिर पर किया गया था। शनिवार सुबह झारखंड महादेव शिवाला मंदिर पर शांतिकुंज के तत्वाधान में मंदिर प्रांगण में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया‌। भक्तों ने मंत्र उच्चारण के साथ आहुतियां दी और विश्व शांति की प्रार्थना की। अनिल कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि इस कलश ज्य...