अमरोहा, अप्रैल 26 -- कई वर्ष में यह पहला मौका है, जबकि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की जिले की टॉप टेन लिस्ट में क्षेत्र का कोई भी छात्र-छात्रा शामिल नहीं हुआ है। यह दीगर है कि कई स्कूलों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा। बताया जा रहा है कि पिछले करीब 10 वर्ष के भीतर यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में तहसील क्षेत्र के किसी कॉलेज के हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के छात्र-छात्रा टॉप टेन लिस्ट में जरूर शामिल होते थे। लेकिन, यह पहला मौका है कि तहसील क्षेत्र का कोई भी छात्र जिले की टॉप टेन सूची में शामिल नहीं है। जिन बच्चों को टॉप टेन में आने की उम्मीद थी, वह शुक्रवार को घोषित परीक्षाफल देखकर काफी निराश हुए। स्कूलों को भी निराशा हाथ लगी। हालांकि, बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र के कई विद्यालयों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। छात्र-छात...