अमरोहा, मई 6 -- पश्चिमी बंगाल के कोलकाता से सब्जी लादकर दिल्ली ला रहे कोतवाली क्षेत्र निवासी दो युवकों की कैंटर बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक कैंटर का मालिक और दूसरा चालक है। हादसे का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके की ओर रवाना हो गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा निवासी नारायन के 32 वर्षीय बेटे सुभाष की अपनी कैंटर गाड़ी है। वह कैंटर से देश के अलग-अलग राज्यों से भाड़े पर सामान ढोने का कार्य करता था। उसकी गाड़ी पर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौला निवासी राजाराम पुत्र चेतराम चालक था। परिजनों को मिली सूचना के मुताबिक दोनों रविवार रात कोलकाता से दिल्ली के लिए कैंटर गाड़ी में सब्जी भरकर ला रहे थे। कोलकाता के नजदीक दुर्गपुर क्षेत्र में किसी गाड़ी की साइड लगने पर ...