अमरोहा, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद के निजी कॉलेज से बीटेक कर रहे हसनपुर के युवक की शुक्रवार शाम अचानक मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी 22 वर्षीय नैतिक अग्रवाल गाजियाबाद के निजी कॉलेज से बीटेक कर रहा था। वह गाजियाबाद के एक हॉस्टल में रहता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम हॉस्टल में अचानक उसकी मौत हो गई। साथी छात्र आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया जा रहा है। नैतिक दो भाइयों में छोटा था। नगर की अग्रवाल धर्मशाला के नजदीक कपड़े की दुकान करने वाले उसके पिता की भी करीब 2 वर्ष...