अमरोहा, अक्टूबर 4 -- क्षेत्र के गांव नूरपुर खुर्द में बुखार से किसान की मौत हो गई जबकि, 50 से अधिक ग्रामीण बीमार हैं। करीब 15 दिन से गांव में बुखार का प्रकोप है। हर घर में कोई न कोई व्यक्ति बुखार की चपेट में है। कई घरों में सभी सदस्य बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने गांव में कैंप लगाकर दवा वितरण कराने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी 55 वर्षीय मोहनलाल पुत्र गजराज को पिछले सात दिन से बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सकों से उपचार के बाद कोई फायदा नहीं हुआ तो परिजनों ने मेरठ में भर्ती कराया। शुक्रवार को उपचार के दौरान मोहनलाल की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। मोहनलाल खेती-किसानी की परिवार की गुजर-बसर करते थे। उनके परिवार में पत्नी व तीन बेटियां हैं। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में 50 से अधिक ...