अमरोहा, जुलाई 30 -- क्षेत्र के कई गांवों में फिर से चोर का शोर मचा। सोमवार रात भी ग्रामीणों ने जागकर काटी। सर्किल के कई गांवों में लोग रातभर पहरा देते रहे। जहां-तहां हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत बनी है। वहीं पुलिस अधिकारी गांव-गांव लोगों को समझा रहे हैं लेकिन ग्रामीण किसी की नहीं सुन रहे हैं। नगर की अब्दुल्ला कॉलोनी व शाहपुर कला, हथियाखेड़ा, अल्लीपुर मिलक, पिपलौती आदि गांवों में सोमवार रात चोर देखे जाने की बात कही गई। ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग बीती कई रातों की तरह पहरा देने लगे। पूरी रात जागकर कटी। उधर, सीओ दीप कुमार पंत ने सोमवार शाम ढक्का गांव में ग्रामीणों से संवाद किया। बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें। ड्रोन व चोरों को लेकर शरारती लोग अफवाह फैला रहे हैं। ड्रोन से रेकी करने की आशंका को भी गलत बताया। कहा कि कोई चोरी करने...