अमरोहा, दिसम्बर 4 -- हसनपुर क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा में सड़क किनारे लगने वाली आलू की अस्थाई मंडी से जाम की समस्या बन गई है। बुधवार रात काफी देर तक संभल मार्ग पर जाम लगा रहा। राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल कालाखेड़ा में अगेती आलू की मंडी लगती है। परेशानी की बात यह है कि मंडी के लिए जगह न होने की वजह से सड़क के दोनों ओर आलू लदे वाहन खड़े हो जाते हैं। स्थानीय व बाहरी व्यापारी यहां से आलू खरीद कर बाहरी मंडी को ले जाते हैं, जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली व टिपलर से ट्रक तथा डीसीएम में आलू का लदान किया जाता है। यह लदान भी सड़क किनारे खड़े होकर ही होता है, जिसके चलते मार्ग पर जाम लग जाता है। यहां पुलिस तैनात न होने की वजह से एक बार जाम लगने पर काफी देर तक नहीं खुलता। बुधवार रात भी मार्ग पर जाम लग गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के ...