अमरोहा, अगस्त 9 -- नगर के छह से अधिक मोहल्लों में पेयजल पाइपलाइन नहीं बिछी है। करीब पांच हजार लोग पानी के लिए पूरी तरह हैंडपंप पर आश्रित हैं। पाइपलाइन बिछवाने के लिए नगर पालिका से मांग की जा रही है। अफसर जल्द ही समस्या समाधान कराने का भरोसा दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि नगर की ग्रीन सिटी कालोनी, अमरोहा अड्डे के नजदीक नई बसी आबादी, संभल अड्डे के नजदीक शाह विलायत कब्रिस्तान के आसपास के मोहल्लों के संग नए बसे मुबारकपुर कला, रहरा अड्डे पर वैद्य जी के नजदीकी मोहल्ले, चामुंडा मंदिर के नजदीक नई बस्ती में अभी तक भी पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन नहीं बिछी है। इन मोहल्लों की करीब पांच हजार की आबादी पेयजल के लिए पूरी तरह हैंडपंप पर आश्रित है। संपन्न लोगों ने भले ही समरसेबिल भी लगा रखे हैं लेकिन, अधिकांश घरों में हैंडपंप से ही पानी लाना पड़ता है। उध...