फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- पलवल। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव बामनीखेड़ा से हसनपुर को जाने वाली रोड का पांच करोड़ रुपये की लागत से होगा नवीनीकरण। यह रोड हरियाणा और यूपी को आपस में जोड़ती है। रोड के बन जाने से वाहन चालकों के लिए रास्ता सुगम हो जाएगा। गौरतलब है कि गांव बामनीखेड़ा से हसनपुर तक जाने वाली रोड जो कि यूपी और हरियाणा को भी आपस में जोडने का काम करती है। यह रोड करीब 21 किलोमीटर लंबी है। जिसका 10 किलोमीटर का हिस्सा टूटा पडा था। जिस कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा था। लोगों ने इस रोड को बनवाने की मांग उठाई तो सरकार के आदेशानुसार विभाग ने इसे बनाने का फैसला किया। पीडब्ल्यूडी ने इसे बनाने का कार्य शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे बना दिया जाएगा। यह रोड गांव बामनीखेड़ा से हसनपुर तक जाता है और यमुना क...