विकासनगर, जून 27 -- निर्माणाधीन बल्लूपुर-पांवटा हाईवे पर कई जगह एनएचआई की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। हसनपुर और ओलीवाला में बने अंडरपास में एनएचआई ने निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है। जिससे बारिश का पूरा पानी अंडरपास में जमा हो जा रहा है। इसके कारण ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने हसनपुर में अंडरपास के पास प्रदर्शन कर तत्काल अंडरपास में निकासी की व्यवस्था की मांग की है। चेतावनी दी कि अगर जल्द निकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे। विदित है कि बल्लुपुर से पांवटा तक हाईवे का निर्माण चल रहा है। हाईवे पर कई जगह ओवरब्रिज बनाए गए हैं। चूंकि हाईवे के दोनों तरफ ग्रामीण इलाके हैं तो ओवरब्रिज के नीचे ग्रामीणों की आवाजाही के लिए एनएचआई ने अंडरपास बनाए हैं, लेकिन अंडरप...