जहानाबाद, फरवरी 15 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के अमर पंचायत अंतर्गत हसनपुर एवं हसनपुर टांड गांव में आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर दवा खिलायी जा रही थी। इस क्रम में कुछ ग्रामीणों के द्वारा दवा सेवन से इनकार किया गया था एवं दवा नहीं खाने पर अड़े हुए थे। इसकी सूचना स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पंचायत के मुखिया राजेश सिंह को दी गई एवं उनसे सहयोग का अनुरोध किया गया। मुखिया के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए फाइलेरिया बीमारी की गंभीरता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को बताया कि दवा का सेवन से लोगों को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है एवं आने वाले पीढ़ियों को फाइलेरिया ना हो इस पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए मुखिया के द्वारा जानकारी दी गयी। इसके बाद लोगों ने दवा का सेवन किया। म...