अमरोहा, फरवरी 28 -- जिले में तेंदुए लगातार विचरण कर रहा है। अब हसनपुर-अतरासी रोड पर तेंदुआ देखे जाने का दावा किया गया है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। सड़क पार कर रहे तेंदुए को देख सहमे राहगीरों को उल्टे पांव दौड़ लगानी पड़ गई। वन अफसरों को सूचना दे दी गई है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी निवासी याकूब और मुजम्मिल बुधवार रात बाइक पर सवार होकर हसनपुर की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही इनकी बाइक अतरासी से एक किमी आगे हसनपुर की तरफ पहुंची तो सड़क पार कर रहे तेंदुए को देख दोनो के होश उड़ गए। बाइक की हेडलाइट की रोशनी पढ़ने पर एकाएक ही तेंदुआ बीच सड़क पर रुक गया। तेंदुए को देख याकूब और मुजम्मिल बाइक मोड़कर वहां से भाग निकले। इस दौरान हसनपुर और अतरासी की तरफ से आने वाले राहगीरों ने अपने वाहन रोक लिए। मुजम्मिल और...